How to Zoom-in and Zoom-Out in Excel in Hindi|| Excel main Zoom in Zoom out Karne ke Tareeke
How to Zoom-in and Zoom-Out in Excel in Hindi|| Excel main Zoom in Zoom out Karne ke Tareeke
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के ब्लॉग में जहाँ आज हम सीखने वाले है कि हम एक्सेल में किस किस प्रकार से ज़ूम इन और ज़ूम आउट कर सकते है (How to Zoom-in and Zoom-Out in Excel in Hindi|| Excel main Zoom in Zoom out Karne ke Tareeke)।
वैसे हम सभी जानते है कि यह कितना ज़रूरी काम है एक्सेल में और खासकर जब हम अपनी स्क्रीन पर किसी को कुछ दिखा कर समझा रहे होते हैं या कभी ऑनलाइन मीटिंग में डाटा को दिखाना होता है वैसे देखने में ये काफी मुश्किल लगता है पर जब हम यह सीख जाते है तो हमें पता चलता है की यह कितना आसान है और बास एक दो क्लिक में हो जाता है।
इस ब्लॉग में, मैं आपको एक्सेल में ज़ूम-इन और ज़ूम-आउट करने के सरल तरीके बताऊंगा । मैं कुछ महत्वपूर्ण ज़ूम शॉर्टकट जो आपको पता होने चाहिए और कुछ बढ़िया ट्रिक्स के बारे में भी आपको बताऊँगा।
Keyboard+Mouse Combination Zoom-in and Zoom-Out
दोस्तों मेरे खुद के अनुभव के हिसाब से यह सबसे आसान तरीका है जिसका इस्तेमाल कर के हम एसा कर सकते है और जो में ज्यादातर इस्तेमाल करता हूँ (CTRL + SCROLL WHEEL)।
तो यहाँ दोस्तों में आसन भाषा में स्टेप्स लिख रहा हूँ जिसको फॉलो कर के आप यह कर सकते हो :
- सबसे पहले आपको अपनी उस वर्कशीट पर जाना है जिसमें आपको यह करने की जरूरत है।
- अपनके कीबोर्ड की CTRL बटन को दबा कर रखना है।
- अब अगर आपको अपनी स्क्रीन को ज़ूम इन करना है तो अपने mouse में जो पहिया लगा है उसको आगे की तरफ घुमाना है और अगर आपको ज़ूम आउट करना है तो ठीक उसकी उलटी दिशा में घुमाना है।
Using Keyboard Shortcuts Zoom-in and Zoom-Out
दोस्तों यह तरीका उन लोगों के लिए है जो लोग ज्यादा कीबोर्ड का इस्तेमाल करते है अगर आपको ज़ूम इन करना है तो आप को Control + ALT + Plus Key का उपयोग करना है और ज़ूम आउट के लिए आपको Control + ALT + Minus Key का उपयोग करना है।
दोस्तों आपको इनका उपयोग करते हुए इस बात का ध्यान रखना है की आपको CTRL और ALT KEY को दबा कर रखना है ।
प्लस या माइनस keys दबाने से ज़ूम लेवल 15% तक बदल जाएगा। इसलिए यदि आपको अधिक ज़ूम करने की आवश्यकता है, तो आपको प्लस या माइनस key को कई बार दबाना होगा।
Note : दोस्तों यहाँ एक और बात ध्यान रखने वाली है की यह शॉर्टकट तभी काम करेगा जब आपके पास नंबर वाला key बोर्ड होगा जिसमें नंबर के बटन साइड में अलग से होते है ।
Setting the Zoom Level Using the Ribbon
ऊपर कीबोर्ड शॉर्टकट में, मैंने आपको दिखाया कि एक समय में ज़ूम को 15% तक बदल सकते है । पर जब आपको पता हो की आपको ज़ूम लेवल कितना रखना है तो आप रिबन में दिए गए ज़ूम लेवल आप्शन का इस्तेमाल कर सकते है।
तो दोस्तों यहाँ मैं आसान भाषा में स्टेप्स लिख रहा हूँ जिनको फॉलो कर के आप यह बहुत ही आसानी से कर सकते हैं :
- सबसे पहले आप को VIEW TAB पर क्लिक करना है।
- उसके बाद ज़ूम ग्रुप में जाना है।
- उसके बाद ज़ूम लेवल सेट करने का आप्शन खुलेगा जहाँ से आप ज़ूम लेवल को अपने हिसाब से सेट कर सकते हो Custom आप्शन पर जाकर जैसा की नीचे सभी फोटो में स्टेप by स्टेप दिखाया गया है।
- दोस्तों इसके साथ साथ आप ALT + W + Q को एक के बाद एक इस्तमाल(मतलब पहले ALT फिर W और फिर Q) कर के इसको शॉर्टकट के साथ भी कर सकते है।
Set Zoom 100% in Worksheet
यदि आपकी अपनी वर्कशीट में काम करते हुए गलती से ज़ूम लेवल बदल गया है तो आप उसे वापस से 100% करना चाहते हो तो आपको view टैब में जाना है और 100% आप्शन को सेलेक्ट करना है जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है या आप शोर्ट कट key ALT +W+J का भी उपयोग कर सकते है।
Setting the Zoom Level Using the Status Bar
दोस्तों ऊपर दिए गए तरीकों के अलावा ये आप्शन भी सबसे आसान है आपको अपने एक्सेल स्क्रीन के स्टेटस बार के दाहिनी तरफ ज़ूम का स्लाइडर आता है आप वहां से भी ये कर सकते हो उसको दाए बाए कर के या + वाले निशान या - वाले निशान दोनों पर क्लिक कर के भी एडजस्ट कर सकते है जैसे की नीचे फोटो में दिया गया है।
और अगर आप ZOOM % पर क्लिक करते है तो एक ZOOM % का एक स्क्रीन शो होगी और वहां से भी आप ज़ूम कर सेट कर सकते हो ।
Zoom In Zoom out When Using Touch Screen
यदि आप टच स्क्रीन का उपयोग कर रहे है तो आप अपनी दोनों उँगलियों से ज़ूम इन और ज़ूम आउट कर सकते है जैसा की आप अपने फ़ोन के साथ करते है और सिर्फ यही नहीं आप अपनी उँगलियों के माध्यम से चीज़ों को इधर से उधर भी कर सकते है।
Important Things to Know About Zooming In and Out in Excel:
- EXCEL में ज़ूम की सेटिंग 10% से 400% तक आप रख सकते है।
- जब हम ज़ूम इन और ज़ूम आउट का इस्तेमाल करते हैं तो यह केवल उसी वर्कशीट में होता है और बाकी की वर्कशीट पहले की तरह ही रहती है।
तो दोस्तों ये थे कुछ तरीके जो मैंने आपके साथ साझा किये हैं और इसके साथ रिबन के आप्शन भी आपको दिखाये हैं उम्मीद करता हूँ आपको पसंद आया होगा धन्यवाद्।
Post a Comment