Formula vs Function - Important Differences in Excel to Know|| Formula aur function main Difference ?
Formula vs Function - Important Differences in Excel to Know|| Formula aur function main Difference?
![]() |
Formula vs Function |
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के ब्लॉग में जहाँ आज हम सीखने वाले है फार्मूला और फंक्शन के बीच का अंतर (Difference between Formula and function) जो कि ज्यादा excel को इस्तेमाल करने वाले लोग नहीं जानते और दोनों को एक ही समझते है जिसका कि ज्यादातर मामलों में कोई नुकसान भी नहीं है।
और अगर ये आपको पता होगा तो ये आपको बहुत सारे एसे मौके देगा जहाँ पर आप अपने जैसे बहुत से लोगों को ये बता कर अपने ज्ञान के साथ साथ उनके ज्ञान को भी बढ़ने में उनकी मदद कर सकते है।
तो आज के ब्लॉग में मैं आपको बताने जा रहा हूँ (Difference between Formula and function with Example in Hindi) फार्मूला और फंक्शन के बीच का अंतर वो भी आपकी अपनी भाषा हिंदी में तो ज्यादा समय न बर्बाद करते हुए चलिए शुरू करते हैं।
What is a Function in Excel in Hindi ?
दोस्तों फंक्शन हमारे excel में पहले से बने बनाये कुछ फार्मूला होते है जिनके अन्दर हम अपने आप से कुछ बदल नहीं सकते और उसमें हमारे द्वारा कुछ डाटा डालने पर वह हमें उसके आधार पर रिजल्ट दिखाते है।
अगर हम किसी उदहारण कि बात करें तो (SUM Fuction) इसका उदहारण है।
अब sum की अगर बात करें तो यह हमें एक या एक से ज्यादा सेल्स को आपस में जोड़ कर उनका total हमको देता है।
Example of function in Hindi
अब हम अगर ऊपर sum फंक्शन की बात करें तो अगर हम इसको कुछ इस प्रकार =SUM(A1:A10) अगर देखें तो यह हमको यहाँ पर रेंज A1:A10 के बीचे की सभी सेल्स का जोड़ हमको यहाँ पर शो करेगा।
एक्सेल में एक सेल में केवल एक ही फार्मूला हो सकता है हाँ ये बात अलग है की उस फार्मूला में हम एक से ज्यादा फंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसा की नीचे उदहारण में दिखया गया है।
=SUM(A1:A10) + AVERAGE(A1:A10)
ऊपर दिए गे फोर्मुला में दो फंक्शन का इस्तेमाल किया गया है जहाँ पर वह उन संख्याओं को जोड़ेगा जो की sum फंक्शन और average फंक्शन द्वारा लौटाई गयी हैं।
Note : प्रत्येक एक्सेल फ़ंक्शन में एक विशिष्ट सिंटैक्स होता है जिसको हमें फॉलो करने के जरूरत होती है जिनमे से कुछ mandatory होते है और कुछ ऑप्शनल होते है जो की फंक्शन में इस्तेमाल होते है। उदाहरण के लिए जब हम sum फंक्शन का इस्तेमाल करते है तो ये हमको नंबर में रिजल्ट देता है और जब हम TEXT फंक्शन का उपयोग करते हैं तो ये हमको टेक्स्ट में रिजल्ट देता है।
What is a Formula in Excel in Hindi ?
जब भी आप एक्सेल में एक सेल में बराबर-के चिह्न (=) दर्ज करते हैं, जिसके बाद सेल रिफरेन्स , ऑपरेटर, संख्याएं आदि होती हैं, तो इसे एक सूत्र माना जाएगा। तो कोई भी समीकरण जिसे आप एक्सेल में एक सेल में दर्ज करते हैं (जो = चिह्न के साथ शुरू होता है) को सूत्र कहा जाएगा।
Example of formula in Hindi
=1+2
उपरोक्त उदाहरण में, मैं 2 संख्याओं को जोड़ने के लिए एक साधारण जोड़ ऑपरेटर का उपयोग कर रहा हूँ। और जब मैं संख्याओं और एक अंकगणितीय ऑपरेटर का उपयोग बराबर चिह्न के बाद कर रहा हूं तो यह एक सूत्र है।
=A1+D3
इस उदहारण में भी मैंने दो सेल्स की value को जोड़ने के लिए = का इस्तेमाल किया है इसलिए यह एक फार्मूला है इसके अलावा अगर में लिखता हूँ।
=SUM(A1:A10)
तो ये भी एक फार्मूला है क्योंकि इसकी शुरुआत भी = के साथ हुई है।
Tips : आप किसी भी फार्मूला को शुरू करने के लिए = के अलावा + का भी इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन में आपसे येही अनुरोध करूंगा की आप = से ही इसकी शुरुआत करें ताकि कोई Confusion ना हो।
Difference Between Formula and Function in Excel in Hindi
Formula |
Function |
= चिह्न के बाद आप जो कुछ भी सेल में दर्ज करते
हैं, उसे एक सूत्र माना
जाएगा |
|
एक सेल में केवल एक
सूत्र हो सकता है |
|
|
|
|
|
तो दोस्तों अगर आप ने पूरा ब्लॉग पोस्ट अगर पढ़ा है तो मुझे यकीन है की आपको अब पता लग गया होगा की फार्मूला और फंक्शन एक्सेल में दो अलग चीज़े है हालाँकि, आप अभी भी पाएंगे कि मौखिक और लिखित संचार में कई लोगों द्वारा इनका उपयोग एक दूसरे के स्थान पर किया जाता है।
इसलिए यदि आप किसी को फार्मूला या फ़ंक्शन का गलत तरीके से उपयोग करते हुए पाते हैं, तो बेझिझक उन्हें विनम्रता से सुधारें या आप उनको ये ब्लॉग पोस्ट शेयर कर सकते हैं।
Post a Comment